Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

साहिबजादा दिवस पर मुख्‍यमंत्री आवास पर आयोजित होगा गुरुबाणी कीर्तन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत कई मंत्री रहेंगे मौजूद

(लखनऊ)26 दिसम्‍बर सिख समुदाय के दसवें गुरू साहिब श्री गुरू गोबि‍न्‍द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों एवं माता गुजरी जी की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए पहली बार 27 दिसम्‍बर रविवार को 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्‍यमंत्री आवास पर साहिबजादा दिवस का आयोजन किया जाएगा।
साहिबजादा दिवस पर मुख्‍यमंत्री आवास पर गुरुबाणी कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11.30 बजे होगा। इसमें मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत प्रदेश के कई मंत्री उपस्थित रहेंगे। इससे पहले गुरूनानक देव के 550वें प्रकाशोत्‍सव पर मुख्‍यमंत्री आवास पर गुरुबाणी कीर्तन व लंगर का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे थे। गुरूनानक देव के प्रकाशोत्‍सव पर पहली बार मुख्‍यमंत्री आवास पर आयोजित हुए लंगर व कीर्तन में सिख समुदाय के 200 से 250 लोगों ने लंगर व प्रसाद ग्रहण किया था।