Breaking बलरामपुर

दहेज हत्या बलरामपुर के सादुल्लानगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या .

बलरामपुर के सादुल्लानगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने विवाहिता के पति और उसकी सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही में जुट गयी है। घटना सादुल्लानगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव की है। गांव के दिलशाद की पुत्री मोमिना की शादी 2 वर्ष पूर्व पड़ोस के गांव गोपालापुर के युवक जावेद से हुई थी। दोनो ने प्रेम विवाह करने के बाद कोर्ट मैरिज भी कर लिया थी। शादी के बाद जावेद अपनी पत्नी मोमिना के साथ लखनऊ में रहने लगा था। शादी के कुछ ही दिनो बाद दोनों के आपसी रिश्ते खराब होकर आपसी विवादो में बदलने लगे थे । जिसके कारण कुछ दिन पूर्व जावेद अपनी पत्नी मोनिका को लाकर उसके मायके में छोड़ दिया था। पुलिस को दिए गए तहरीर में मृतका मोमिना की माँ ने आरोप लगाया है कि गुरुवार की शाम मोमिना के पति जावेद ने फोन कर उसे गांव के पश्चिम तरफ एक सुनसान जगह पर बुलाया था और उसी के बाद से दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका होने को लेकर तलाश किया जा रहा था इसी दौरान आज सुबह मोमिना का शव पुआल के ढेर से बरामद हुआ। मृतका मोमिना के मां की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति जावेद और उसकी सास के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।