Breaking कौशाम्बी

कौशांबी पुताई के लिए मिट्टी खोदने गए भाई-बहन टीला ढहने से दबे। मिट्टी के नीचे दबने से बहन की मौत, भाई की हालत गंभीर। स्थानीय लोगों ने मिट्टी के ढेर में दबे दोनो को बाहर निकाला। गंभीर हालत में बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल किया गया रेफर। मृतक युवती व उसका छोटा भाई अपने बड़े भाई की ससुराल गए थे, जहां हुआ हादसा। सराय अकिल थाना के तिल्हापुर गांव की है घटना।