Breaking गोरखपुर

आईजी जीआरपी ने किया जीआरपी थाने का निरीक्षण, कहा यात्रियों से जहरखुरानी की घटनाएं चिंताजनक, लगाएंगे अंकुश

गोरखपुर। शनिवार को वार्षिक निरीक्षण के क्रम में गोरखपुर पहुंचे आईजी जीआरपी ने जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। मुख्य रूप से ट्रेन में यात्रियों के साथ जहरखुरानी की वारदात को रोकने के लिए जीआरपी थाने पहुंचे आईजी जीआरपी ने जीआरपी कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, शस्त्रा गृह और अभिलेखों की गहनता से जांच किया। 3 बजे शुरू हुई निरीक्षण लगभग 4 घंटे चली इस निरीक्षण के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए आईजी जीआरपी ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान आज हमने सभी चीजों को देखा है अभिलेख देखे गए हैं यहां पर जो लोग तैनात हैं उनसे बात की गई है, उनसे सम्मेलन किया गया है, उनकी समस्याएं सुनी गई है, अभिलेखों की प्रविष्टियां देखी गई है, सब कुछ देखने के बाद खासतौर पर जो ट्रेनों में चोरी की घटनाएं हैं, उसके बारे में भी बात की गई है, ट्रेनों में मोबाइल चोरी, लेडीज पर्स चोरी और सबसे महत्वपूर्ण यात्रियों के साथ जहरखुरानी ये चिंताजनक बात है वह इस गोरखपुर अनुभाग में घटित होती हैं यह बहुत ही खराब क्राइम है, हम लोग इसे विशेष आख्या अपराध मानते हुए ऐसे अपराधों पर विशेष ध्यान देते हैं, इसको लेकर हमने कुछ सुझाव दिए हैं कि चोरियों में इजाफा न हो, चोरों के खिलाफ कार्यवाही की जाए किस तरह से उनको पकड़ा जाए, जेल से छूटने के बाद उन चोरों के पीछे परछाई की तरह लग जाए, जिससे अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। अभिलेखों की अच्छी तरह से रखरखाव और अच्छा कार्य करने के लिए जीआरपी के जवान राम निवास गौतम को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सीओ जीआरपी रचना मिश्रा और जीआरपी थाना प्रभारी उपेन्द्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।