गोरखपुर। शनिवार को वार्षिक निरीक्षण के क्रम में गोरखपुर पहुंचे आईजी जीआरपी ने जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। मुख्य रूप से ट्रेन में यात्रियों के साथ जहरखुरानी की वारदात को रोकने के लिए जीआरपी थाने पहुंचे आईजी जीआरपी ने जीआरपी कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, शस्त्रा गृह और अभिलेखों की गहनता से जांच किया। 3 बजे शुरू हुई निरीक्षण लगभग 4 घंटे चली इस निरीक्षण के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए आईजी जीआरपी ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान आज हमने सभी चीजों को देखा है अभिलेख देखे गए हैं यहां पर जो लोग तैनात हैं उनसे बात की गई है, उनसे सम्मेलन किया गया है, उनकी समस्याएं सुनी गई है, अभिलेखों की प्रविष्टियां देखी गई है, सब कुछ देखने के बाद खासतौर पर जो ट्रेनों में चोरी की घटनाएं हैं, उसके बारे में भी बात की गई है, ट्रेनों में मोबाइल चोरी, लेडीज पर्स चोरी और सबसे महत्वपूर्ण यात्रियों के साथ जहरखुरानी ये चिंताजनक बात है वह इस गोरखपुर अनुभाग में घटित होती हैं यह बहुत ही खराब क्राइम है, हम लोग इसे विशेष आख्या अपराध मानते हुए ऐसे अपराधों पर विशेष ध्यान देते हैं, इसको लेकर हमने कुछ सुझाव दिए हैं कि चोरियों में इजाफा न हो, चोरों के खिलाफ कार्यवाही की जाए किस तरह से उनको पकड़ा जाए, जेल से छूटने के बाद उन चोरों के पीछे परछाई की तरह लग जाए, जिससे अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। अभिलेखों की अच्छी तरह से रखरखाव और अच्छा कार्य करने के लिए जीआरपी के जवान राम निवास गौतम को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सीओ जीआरपी रचना मिश्रा और जीआरपी थाना प्रभारी उपेन्द्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।
Related Articles
लखनऊ: गृह मंत्री अमित शाह से संजय कुमार निषाद मिले सांसद ई प्रवीण निषाद के साथ आत्मीय मुलाकात हुई अपने निषाद आरक्षण पर गृह मंत्री से चर्चा हुई
Posted on Author DNM
यूपी में होने वाली निषाद महारैली के लिए आमंत्रण दिया 21 नवंबर को यूपी के रमाबाई अंबेडकर मैदान में रैली।
Varanasi : विकास की सौगात देने के साथ मिशन 2024 का शंखनाद करेंगे PM
Posted on Author DNM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी के साथ पूर्वांचल की 12,110 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। साथ ही जनसभा करके मिशन 2024 का आगाज करेंगे। भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों के साथ टिफिन बैठक करके उनका जोश बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री शहर का निरीक्षण करने भी निकल सकते हैं। इसकी तैयारियां पूरी कर […]