Breaking मेरठ

मेरठ.नौचंदी थाना क्षेत्र के एल ब्लॉक में ज्वैलर्स के मकान में लाखों की डकैती छत के रास्ते घर मे दाखिल हुए बदमाशो। बदमाशों ने खुद को बताया गाज़ियाबाद क्राइम ब्रांच की टीम पिस्टल की नोक पर परिवार के लोगो को बंधक बनाकर लाखो रुपये की डकैती की वारदात को अंजाम देकर आसानी से हुए फरार बदमाश। डकैती डालने वाले बदमाशों की संख्या बताई जा रही है 4 देर रात 3:00 बजे घर में घुसे बदमाश सुबह 6:00 बजे घर से निकले। लगभग 500 ग्राम सोना और लाखों रुपए की नगदी लूट कर आसानी से हुए फरार परिवार ने पड़ोसी के मोबाइल से दी पुलिस को सूचना । डकैती की वारदात से इलाके में मची सनसनी, विष्णु ज्वैलर्स के नाम से घर मे ही है सर्राफ की दुकान। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी। मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर का मामला।