Breaking बरेली

बरेली टाइगर मारा गया

बरेली के फतेहगंज पूर्वी इलाके के गाँव लखनपुर गांव में लैपर्ड को अचेत पड़ा देख फारेस्ट विभाग में मचा हड़कंप। ग्रामीणों ने जंगल विभाग को किया सूचित। लैपर्ड को देखते ही गाँव में हड़कंप मच गया लोगों ने काफ़ी देर तक कोई हलचल नहीं होने पर करीब से देखा तो लैपर्ड मर चुका था। वही जंगल बिभाग के कर्मचारी का कहना है कि पोस्टमार्टम के वाद ही पता लगेगा कि लैपर्ड की मौत कैसे हुई।फिलाहल लैपर्ड को पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।