Breaking कासगंज

कासगंज में तेज रफ्तार ब्रेजा कार ईंटो के चटटे से टकाराई कार सवार छह लोगों में तीन की मौके पर दर्दनाक मौत तीन गंभीर घायलो को किया गया जिलाअस्पताल से रेफर मैनपुरी से बारात में शामिल होने आये थे कार सवार सोरों कासगंज कोतवाली क्षेत्र के मामो गांव के निकट घटित हुआ हाइवे पर हादसा

कासगंज जनपद में एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार सडक किनारे रखे ईंटो के चटटे से टकरा गई।इस हादसे की भीष्ण घटना में कार चालक सहित तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन कार सवार बुरी तरह से घायल हो गये। जिन्हे बेहतर उपचार के अलीगढ मेडिकल काँलेज को भेजा गया है। सभी कार सवार शराब के नशे में बताये जा रहे हैं।

आपको बता दें.कार सवार आगरा मैनपुरी, गाजियाबाद, शाँहजाहपुर के बताये जा रहे है, जोकि कार में सवार होकर सोरों में एक मुस्लिम समुदाय की युवती याशमीन की शादी में शिरकत करने आये थे। कार में छह लोग सवार थे। जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में अलीगढ मेडिकल काँलेज को भेजा गया है।मृतको के नाम अम्मान 24 वर्षीय फुब्बारा मोहल्ला आगरा, दूसरा आसिफ निवासी शहीद नगर साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद तीसरा साजिद निवासी कुरावली की मौके पर ही मौत हो गई।हादसा इतना भीष्ण था कि सभी कार सवारो को कार को काटकर बाहर निकाला गया था, जबकि घायलो के नाम समीर कुरावली, अरसद मैनपुरी, आशिर शाँहजाहपुर घायल हो गये हैं।जिन्हे बेहतर उपचार के लिए अलीगढ मेडिकल काँलेज को भेजा गया है।फिलहाल पुलिस ने तीनो के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हादसे की वजह शराब को सेवन बताया जा रहा है।