अमेठी. कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते दुर्घटना होने पर तत्काल रिस्पांस देने तथा आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने हाइवे पर पूरी रात पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित कराने का निर्णय लिया है। एसपी ने रात में हाइवे पर प्रत्येक 20 किलोमीटर पर एक स्थाई पुलिस पिकेट की मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा है।
ठंड के मौसम में पड़ने वाले घने कोहरे के चलते हाईवे पर आए दिन बड़े हादसे होते रहते हैं। ऐसे में घायलों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने तथा हाईवे पर चलने वाले वाहनों के साथ होने वाली वारदातों पर अंकुश लगाने का निर्णय एसपी दिनेश सिंह ने लिया है। एसपी ने बताया कि जिले में वाराणसी-लखनऊ, अयोध्या-प्रयागराज, टांडा-बांदा तथा रायबरेली-अयोध्या हाईवे अति व्यस्ततम हैं।
कहा कि सबसे बड़ी एरिया 70 किलोमीटर वाराणसी-लखनऊ हाईवे की है। एसपी ने इन मार्गों पर प्रत्येक 20 किलोमीटर पर एक स्थाई पुलिस पिकेट की तैनाती के साथ ही इनके बीच में रातभर पुलिस पेट्रोलिंग कराने का रोस्टर तैयार कराया है।
कहा कि संबंधित थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी को पूरी रात स्थाई पिकेट के बीच पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसका पालन कराने की जिम्मेदारी संबंधित सीओ तथा एएसपी को दी गई है। बताया कि ड्यूटी की हकीकत परखने के लिए उनकी ओर से भी रात में औचक निरीक्षण किया जाएगा।
इस दौरान ड्यूटी पर नहीं मिलने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बताया कि इससे जहां दुर्घटना की स्थिति में तात्कालिक सहायता पहुंचाई जा सकेगी वहीं ठंड के सीजन में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस अफसर विशेषकर हाईवे पर संचालित ढाबों की नियमित चेकिंग भी करेंगे।