Breaking कन्नौज़

कन्नौज: फेसबुक पर शादी की फोटो पोस्ट करने पर खुली पोल, धर्म छिपाकर युवती के साथ युवक ने लिए थे सात फेरे

कन्नौज जिले के गुरसहायगंज में धर्म छिपाकर एक युवक ने दूसरे धर्म की युवती से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार फेरे लेकर शादी की। उसकी पोल तब खुली जब लड़की के भाई ने शादी की फोटो फेसबुक पर पोस्ट की। कमेंट आते ही परिवार के होश फाख्ता हो गए।

पुलिस ने पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। युवती (प्राइवेट शिक्षिका) के भाई ने बताया कि 10 दिसंबर को परिवार सहित लखनऊ में जाकर बहन की शादी की थी। हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी के बाद उसने जयमाला की कुछ फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दी थी।

यह फोटो देखकर कुछ लोगों ने बताया कि उसकी बहन की जिस युवक से शादी हुई वह दूसरे धर्म का है। यह कमेंट देखते ही पैरों तले जमीन खिसक गई। पड़ताल करने पर मालूम हुआ कि युवक का असली नाम मोहम्मद तौफीक खां पुत्र आरिफ निवासी ग्राम खाडे़देवर गुरसहायगंज कोतवाली है।
पीड़िता के भाई ने बताया कि बरात की रस्म के दौरान कहीं पर भी मोहम्मद तौफीक खां ने गैर धर्म का होने का एहसास नहीं होने दिया गया। पूरी शादी उसने हिंदू रीति रिवाज से की। कोतवाल राजा दिनेश सिंह ने बताया कि गैर धर्म के युवक ने हिंदू युवती को धोखे में रखकर हिंदू रीति रिवाज से शादी की है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी गई है।

कई साल पहले रची थी साजिश
आरोपी बेहद शातिर है। करीब पांच साल से वह हिंदू बनकर रह रहा था। उसने वोटर आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी राहुल वर्मा पुत्र राजेश वर्मा निवासी गुरसहायगंज के नाम से बनवा रखा था। परिवार से अलग रहकर वह लखनऊ में रहने लगा था। कस्बा चौकी प्रभारी प्रेम सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी को गांव खाड़ेदेवर और लखनऊ में दबिश देकर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।