Breaking कासगंज

बैंको में अकारण घूमने वाले होंगे पुलिस गिरफ्त में, एसपी के निर्देश पर सदर सीओ कोतवाल ने चलाया चेकिंग अभियान बिना पासबुक, बिना मास्क, संदिग्ध लोगों की चेकिंग

कासगंज जनपद में बैंको की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर पूरी तरह से सख्त दिखाई दे रहे हैं।इसी को लेकर आज बुधवार को सदर सीओ आरके तिवारी और कोतवाल राजेश सिरोही ने शहर की बैंको में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

सदर सीओ आरके तिवारी की देखरेख में शहर की बैंको में चलाये गये चेकिंग अभियान में बैंको में जहां जहां सुरक्षा व्यवस्था और कोविड 19 को दष्टिकोण रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये तो वहीं उन्होंने बैंको के आस पास घूमने वाले संदिग्ध लोगों की तलाशी ली, और अकारण बैंको में आने जाने वाले लोगों को चेक किया। साथ ही अकारण घूमने वाले लोगों को बैंको में तैनात गार्डो को अर्लट रहने के निर्देश दिये। साथ ही उन्हें निर्देश दिये गये कि अगर बैंक में अकारण आया था उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें और उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।