कासगंज। सदर कोतवाली पुलिस गुंडो को राम राम सरीफो को काम तमाम तर्ज पर काम कर रही है।दरअसल यह बात हम इसलिए बोल रहे हैं, कि एक ग्राहक को पीटने वाला आरोपी दुकानदार कोतवाली में हेड मोहर्रिर की कुर्सी पर बैठ कर ग्राहक के खिलाफ तहरीर लिख रहा है, जबकि पीडित ग्राहक खून से लथ-पथ अवस्था में कपकपा रहे हैं।फिलहाल पुलिस ने पीडित ग्राहक को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया और दोनो पक्षों की ओर से तहरीर लेकर आगामी कार्रवाई की बात कर रही है।
आपको बता दें कि ग्राहक के साथ हुई मारपीट का पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के झंडा चौक प्रेम मोबाइल की दुकान का है। बताया जा रहा है कि गोविंद निवासी रामवली काँलोनी कासगंज आज दोपहर बाद प्रेम मोबाइल कम्युनिकेशन की दुकान पर मोबाइल खरीदने के लिए आया था। जहां दुकान दार से पैसे कम करने की बात कही तो वह बौखाला गये और कम पैसे वापस करने लगे। बाद में गोविंद राज मोबाइल की दुकान पर पहुंच गया। जहां प्रेम मोबाइल पर बैठे तीन लडको ने गोविंद को राज की दुकान से खींच कर मारपीट कर डाली।जिनके नाम अमित नितिन प्रशांत बताये जा रहे हैं। जिससे गोविंद के हाथ से खून बहने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी दुकान और घायल ग्राहक को लेकर कोतवाली पहुंची। जहां गोविंद को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया था। इसी बीच नितिन के पक्ष के लोग भी कोतवाली पहुंच गये और पुलिस के सामने ही पडोसी दुकानदार राज गुप्ता पर मारपीट करने के लिए आमादा हो गये।
मगर सबसे असल खास बात यह है, कि मारपीट करने वाले कितने दबंग व्यक्ति जिसका अंदाजा आप ही लगा सकते हैं।कोतवाली के हेड मोहर्रिर की कुर्सी पर बैठा ये शख्स कोई पुलिस का जवान नहीं हैए बल्कि यह वहीं मोबाइल दुकानदार नितिन है, जिसे पुलिस मारपीट के आरोप में उठाकर लेकर आई थी, लेकिन यहां नितिन किसी मेहबान से कम नहीं है, जिससे साफ जाहिर होता है कासगंज पुलिस गुंडों को राम राम सरीफो को काम तमाम की तर्ज पर काम कर रही है
आलम यह है कि यह वहीं ग्राहक से मारपीट करने वाला वहीं आरोपी प्रशांत बताया जा रहा है जो कमर में अवैध पिस्टल लगाये लोगों में दहशतगर्दी फैलाने का काम रहा है।अब देखना ग्राहक के साथ मारपीट करने वाले और पिस्टल लगाकर दहशत फैलाने वालो पर पुलिस क्या कार्रवाई करेंगी यह देखने वाला समय बतायेगा, यह फिर यूं समझ लिया जाये कि कासगंज कोतवाली को पुलिस नहीं आरोपी पक्ष चलाता है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दोनो पक्षो से तहरीर ले ली है।