Breaking उत्तर प्रदेश छतीसगढ़ दिल्ली मध्यप्रदेश राजनीति राज्य लखनऊ

कश्मीर और विकास’ पर शाहनवाज से खास बातचीत, मुफ्ती-अब्दुल्ला पर हुसैन का सियासी प्रहार

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों के कश्मीर प्रभारी शाहनवाज हुसैन का चुनावी दौरा चुनौतियों से भरा है। जिन इलाकों में वह डीडीसी चुनावों के दौरान अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने पहुंचे वहां एक आम इंसान जाने से पहले कई बार सोचता है। शाहनवाज ने ऐसे इलाकों में जाकर यह संदेश फैलाया है कि कश्मीर में अब हालात सुधर रहे हैं। लोग बंदूक को त्यागकर बैलट का सहारा ले रहे हैं। वह चाहते हैं कि एक आम इंसान को जिताकर कश्मीर को विकास की राह पर पहुंचाया जाए।

शाहनवाज हुसैन ने अमर उजाला के साथ विशेष बातचीत में कहा कि पार्टी कैडर के द्वारा मुझे जहां भी बुलाया गया मैं वहां पहुंचा। मैं अनंतनाग के श्रीगुफवारा, पांपोर, बडगाम, कुलगाम, बांदीपोरा, हाजिन, ऊड़ी, आदि सभी इलाकों में गया।
उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में वह गए वहां लोगों का अच्छा समर्थन मिला। अगर बांदीपोरा की बात करें तो आतंकवाद ग्रस्त बांदीपोरा में करीब तीन हज़ार से अधिक की भीड़ जलसे में मौजूद रही। शाहनवाज ने कहा कि यहां के लोगों की उम्मीद की एक ही किरण है और वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
आगे पढ़ें