Breaking एटा

एटा.लापता तीन किशोर को 24 दिन बाद पुलिस ढूंढ़पाई। एटा पुलिस ने तीनों किशोरों को बहुत कड़ी मेहनत के बाद राजस्थान से पकड़ा है। सर्वलाइन्स की मदद से तीनों को पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा। एएसपी अपराध ने बताया कि तीनों किशोर शातिर दिमाग के हैं, पूंछतांछ की जा रही है।