Breaking उत्तर प्रदेश गोरखपुर

विद्युत उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, शुरू हुआ कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना

गोरखपुर। विद्युत नगरीय वितरण खंड द्वितीय बक्शीपुर के अधिशासी अभियंता इंजीनियर यदुनाथ राम ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए बिजली विभाग ने कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना का 15 दिसंबर से शुरु हो चुकी है। एलएलबी 2 (वाणिज्यक) एल एम वी -4 (निजी संस्थान) एवं एल एम वी-6 (औद्योगिक) श्रेणी के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के लिए इस योजना में लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उपभोक्ताओं के 30 नवंबर 2020 तक के विधुत बकाये पर सरचार्ज में छूट मिलेगी। इस योजना से जनपद के लगभग 25000 उपभोक्ता लाभान्वित हो सकते हो। अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि यह योजना 15 दिसंबर से शुरू होकर 31 जनवरी 2021 तक चलेगी। उपभोक्ता इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण करा ले। इस योजना का लाभ पाने के लिए उपरोक्त श्रेणी के उपभोक्ताओं का योजना के अंतर्गत सर्वप्रथम ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य होगा। योजना में उपभोक्ता के ऑनलाइन पंजीकरण के समय खाता संख्या फिट करते ही उपभोक्ता का समस्त विवरण यथा पंजीकरण हेतु देय धनराशि, मूल बिल धनराशि, सर चार्ज में छूट, भुगतान की स्थिति इत्यादि परिलक्षित होगी। पंजीकरण के समय उपभोक्ता का फोन नंबर एवं बिल संशोधन का विकल्प अवश्य लिया जाएगा पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को उनके माह नवंबर 2020 तक के विद्युत बीजक में प्रदर्शित मूल धनराशि का 30 प्रतिशत एवं 30 नवंबर 2020 के उपरांत के वर्तमान देशों के साथ जमा करना होगा जिसके बाद ही उनका पंजीकरण पूर्ण होगा। पंजीकरण के बाद यदि उपभोक्ता बिल संशोधन का विकल्प चुनता है तो संबंधित विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता का यह दायित्व होगा कि वह संशोधन का विकल्प दर्ज होने की तिथि से अधिकतम 7 दिन के अंदर उपभोक्ता का बिल ऑनलाइन संशोधित करें। जिससे उपभोक्ता को तत्काल एसएमएस के माध्यम से संशोधित बिल की सूची प्रेषित हो जाए। उपभोक्ता सोनी अपना संशोधित बिल वेबसाइट पर देख सकता है किसी भी स्थिति में मैनुअल रसीद से भुगतान प्राप्त नहीं किया जाएगा एवं स्वयं भी भुगतान ऑनलाइन ओटीएस मध्य में ही लिया जाएगा।