राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज एटा जनपद न्यायाधीश मृदुलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर एटा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें कुल14489 नियत वादों में से 2791 वादों का निस्तारण किया गया और 15896979 रुपये का जुर्माना लगाया गया और 8832219 राशि का अवार्ड किया गया।
इस अवसर पर
जनपद न्यायाधीश मृदुलेश कुमार सिंह ने बताया कि
लोक अदालत का उद्देश्य जन सामान्य को सस्ता और सुलभ न्याय दिलवाने का है।जिससे सारे लोगों को आसानी से बिना किसी तकनीकी प्रक्रिया में पड़े हुए न्याय प्राप्त हो सके। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील भी की।
इस अवंसर पर जज मनीष कुमार प्रथम ,नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत सहित सभी न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। लोक अदालत का संचालन विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव जज साधना कुमारी गुप्ता ने किया