Breaking लखनऊ

लखनऊ के पूर्व सीएमओ डॉ एके शुक्ला की मुश्किलें बढ़ेंगी।

सीबीआई ने एके शुक्ला के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत सरकार से मांगी।एनआरएचएम के तहत नसबंदी किट घोटाले में मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी।रायबरेली में 2007 से 2010 में हुआ था नसबंदी किट घोटाला।केंद्र सरकार से मिले बजट में करीब 80 लाख रुपये का हुआ था घोटाला।डॉ एके शुक्ला के सीएमओ रायबरेली रहते हुआ था घोटाला।मायावती सरकार के दौरान लखनऊ के सीएमओ भी रहे हैं डॉक्टर ए के शुक्ला।राजधानी में दो सीएमओ डॉ बीके सिंह और डॉ वीके आर्या की हत्या की साजिश में भी एके शुक्ला का नाम आया था सामने।