कृषि कानून बिल को लेकर जहां एक किसान नेता आंदोलन पर अडे हुए हैं, तो वहीं विपक्षी दल किसान विरोधी काला कानून बताकर वापसी मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में युवजन सपा के प्रदेश महासचिव ने आज रविवार को गांव गांव जाकर साइकिल यात्रा निकाली और इस बिल को वापस लिये जाने की मांग की।
युवजन सपा के प्रदेश महासचिव डा. बीके राजपूत के नेतृत्व में निकाली गई कृषि कानून बिल विरोधी साइकिल यात्रा सदर विधान सभा के दर्जनों ग्रामों में पहुंची। जहाँ उन्होंने हाथों में कृषि कानून विरोधी तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगाये।इस दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहाकि यह बिल किसान विरोधी है। किसान पूर्व से ही बरबादी की कंगार पर है। इस बिल को लागू करके सरकार ने किसानों के साथ कुठाराघात किया है। किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने के बाद ही दम लेंगे।