Breaking एटा

एटा.में रिश्वत लेते दारोगा का वीडियो वायरल

यूपी के एटा जिले में एक दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है।

वी ओ-जनपद के थाना मारहरा में तैनात दारोगा प्रभु दयाल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ई रिक्शा चालक से दरोगा पांच हजार रुपये घूस ले रहा था. एसएसपी एटा सुनील कुमार सिंह ने मामला संज्ञान में लेकर दारोगा को सस्पेंड कर दिया है.
मामला जिले मारहरा थाना क्षेत्र का है,जहां तैनात दारोगा प्रभु दयाल ने एक ई रिक्शा चालक को निशाना बनाया और अंतिम रिपोर्ट लगाने के नाम पर उससे पांच हजार रुपये झटक लिए. वहीं रिश्वत लेने का वीडियो भी किसी शख्स ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो देखकर जिले के पुलिस महकमें की पोल खुलती देख हड़कंप मच गया। आनन फानन में जिले के एसएसपी सुनील कुमार ने रिश्वत खोर दारोगा को सस्पेंड कर दिया।