Breaking फ़िरोज़ाबाद

सुहागनगरी फ़िरोज़ाबाद में हेलीकाप्टर से हुई दुल्हन की विदाई. सीएल जैन काॅलेज में बना हेलीपेड-देखने को लोगों में रहा कौतूहल नगर निगम में कांट्रेक्टर प्रताप सिंह ने बेटी की विदाई को किया यह इंतजाम दुल्हन ने कहा उसके लिये बहुत खुशी की बात उसकी विदाई इस तरह से हो रही है

फिरोजाबाद-शहर के सीएल जैन काॅलेज में आज एक दुल्हन हेलीकाप्टर से जब विदा हुई तो आसपास सड़क आदि से निकलने वालों के लिये कौतूहल का विषय बन गई। देखने के लिये काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गये। एक पिता ने अपनी बेटी को हेलीकाॅप्टर से विदा करने का अरमान संजोया था जिसे पूरा कर दिया। वहीं बेटी ने मायका व ससुराल पक्ष दोनों के प्रति अपना अपार प्रेम जताया इस ढंग से विदा करने व ले जाने को लेकरबताते चलें कि नगर निगम में कांट्रेक्टर ठेकेदार प्रताप सिंह ने अपनी पुत्री ज्योति की शादी तमिलनाडु के कोयम्बटूर निवासी योगेश के साथ सभी रस्मों रिवाज के साथ की। इसके साथ ही आज सुबह जब विदा का समय आया
तो सीएल जैन काॅलेज में दुल्हन की विदा के लिये हेलीकाप्टर आया, जिसे हेलीकाप्टर से विदा किया गया तो आसपास देखने वालों की भीड़ लग गई, मीडिया भी पहुंच गई |

इस दौरान दुल्हन ने बताया कि वह अपने मायका व ससुराल पक्ष के अपार प्रेम के लिये बहुत खुश है जो इस तरह उन्होंने हेलीकाप्टर से विदाई रखी वहीं ससुराल पक्ष ने भी आगे हेलीकाप्टर से ले जाने की तैयारी की है बताया कि आम लड़कियों की कार से विदा होती है मेरी हेलीकाप्टर से विदा हो रही है आगरा तक जायेगी, फिर दिल्ली तक हेलीकाप्टर से, फिर दिल्ली से फ्लाइट है  कोयम्बटूर तमिलनाडु तक के लिये। इस तरह दुल्हन ने अपनी खुशी बयां की ।