उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज से है। जहां दहेज की खातिर एक दुल्हन की खुषियां कफूर हो गई। मात्र एक बुलट की खातिर लालची दूल्हा बारात लेकर नहीं पहंुचा। दुल्हन पक्ष के लोगों पलके बिछाये रात भर बारात का इंतजार करते रहे।बाद में दुल्हन पक्ष के लोगों ने एएसपी को शिकायती पत्र देकर दहेज लोभी लालची दूल्हा और उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
दरअसल कुर्सी पर बैठी आंखो में आंसू भर ये सुमन कासगंज जनपद के थाना सुन्नगढी थाना क्षेत्र के बस्तौली ब्रहम्पुर गांव की रहने वाले नेत्रपाल की बेटी हैं। सुमन की शादी अलीगढ जनपद के थाना लाले नगला निवासी विक्रम के साथ तय हुई थी। बारात 11 दिसम्बर को गांव ब्रहम्मपुर में आनी थी, तय धनराशिसे अलग लालची दूल्हा बुलट, चैन अंगूठी की मांग करने लगा, लेकिन सुमन के पिता नेत्रपाल ने अपनी साम्थय के अनुसार शादी में साढे सात लाख रूपये नकद दे चुका था, जबकि दूल्हा विक्रम और उसके परिजन तयशुदा के बाद अतिरिक्त बुलट, चैन अंगूठी की मां करने लगे। दुल्हन पक्ष के लोगों ने काफी समझाया बुझाया, परंतु देहज लोभी अपनी बातो पर अडिंग रहे और बारात लेकर नहीं पहंुचे। जब दुल्हन के घर में बारात आने की खबर मिली तो शादी की खुशिया कफूर हो गई। दुल्हन और दुल्हन के परिजनों द्वारा बारातियों की अगुवाई को बनाये गए स्वागत द्वार, डबलवैड, फ्रिज, सौपा, कूलर और खाने पीने के पकवान भी बारात के इंतजार में धरे के धरे रह गए। इस मामले में पूरी तरह से शादी की आस टूटी तो वह कार्रवाई की उम्मीद लेकर एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा के पास पहंुचे और उन्होंने लालची दहेज लोभियों पर कार्रवाई की मांग की।साथ ही उन्होंने वेटी के परिजनों को अभियोग दर्ज कराकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।