Breaking FAREHPUR उत्तर प्रदेश

बिधुत लाईन की चपेट में आने से झुलसा मजदूर

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा गाँव में बीती शाम राजमोहन सोनर की पुत्री की बारात आई थी जिसमे किसनपुर थाना क्षेत्र के अहमदगंज निवासी श्रवण कुमार टेंट को खोलते समय बिजली की चपेट में आने से झुलस गया। श्रवण कुमार के पड़ोसी राकेश ने बताया कि बारात बिदा होने के बाद आज सबेरे टेंट को खोलते समय टेंट का लोहे का पाईप ऊपर से गुज़र रही विधुत लाईन से छू गया। जिसके चलते श्रवण कुमार को करेंट ने अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने सूझबूझ से श्रवण कुमार को बिजली के करेंट से अलग कर गंभीर हालत में नज़दीकी स्वास्थ केंद्र लेकर पहुँचे जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल के डॉक्टर सतीश ने बताया एक इलेक्ट्रिक बर्न का मरीज स्वास्थ केंद्र से रेफर होकर आया है जिसकी हालत अच्छी नही है इलाज चल रहा है।