Breaking एटा

एटा.कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव गिरौरा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई विवाहिता के ससुराल वाले मौके से फरार हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

एटा.दरअसल पूरा मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव गिरौरा का हैं बताया जा रहा है कि एटा की रहने वाली सीमा कुमारी की शादी 2 वर्ष पूर्व गिरौरा गांव के रहने वाले राघवेंद्र के साथ हुई थी वही सीमा के ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज के लिए सीमा के साथ मारपीट करते थे। शनिवार सुबह को सीमा के परिजनों को सूचना मिली कि सीमा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है जिसके बाद सीमा के परिजन गांव गिरौरा पहुंचे वहाँ सीमा के शव को देखकर उनका बुरा हाल हो गया वही सीमा के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना प्राप्त हुई हैं सूचना पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है परिजनों से पूछताछ की गई हैं तो उन्होंने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है परिजन तेरी तैयार कर रहे हैं तहरीर के आधार पर एफ आई आर दर्ज करेंगे।