उत्तराखंड गोरखपुर राज्य लखनऊ

उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह कल 09 दिसम्बर, 2020 से 12 दिसम्बर तक गोरखपुर के भ्रमण पर हैं। जलशक्ति मंत्री कल 11 दिसम्बर को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में मा0 मुख्यमंत्री जी के साथ आयोजित बैठक में शामिल होंगे तथा दोपहर 12ः15 तक पूर्वांचल का सतत विकास के संबंध में वाटर सेक्टर तकनीकी सत्र-3 राष्ट्रीय वेबीनार एवं संगोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह कार्यक्रम जन्तु विज्ञान विभाग गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया है। इसके अलावा डा0 सिंह पूर्वांचल का सतत विकास के संबंध में आयोजित संगोष्ठी की भी अध्यक्षता करेंगे। अपराह्न तरकुलानी गोरखपुर में निर्माणाधीन पम्प हाउस का निरीक्षण करेंगे और 12 दिसम्बर, 2020 को शाम तक लखनऊ के लिए रवाना होंगे।