Breaking कासगंज

कासगंज- शिष्या से दुष्कर्म करने वाला तथा कथित मौलाना गिरफ्तार, आरोपी मौलाना को नहीं है अपने किये पर पछतावा चार दिन पूर्व हुए दुष्कर्म का आरोपी मौलाना चल रहा था फरार नाबालिग किशोरी के साथ रिस्तेदार कथित मौलाना ने किया था दुष्कर्म

सगंज पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार का किया था आरोपी तथा कथित मौलाना पर इनाम घोषित,

छर्रा बस स्टैंड के पास से एसओजी टीम सहित कासगंज पुलिस के चढा हत्थे

कासगंज जनपद में चार दिन पूर्व हुए एक नौ वर्षीय शिष्या के दुराचारी तथा कथित मौलाना को सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये कथित मौलाना पर एसपी मनोज कुमार सोनकर ने पांच हजार का इनाम घोषित किया था।

आपको बतादें कि चार दिन पूर्व शहर के मोहल्ला बडडू नगर छप्पर वाली गली में मौलाना मुस्तकीम निवासी बडडू नगर ने अपनी नौ वर्षीय शिष्या के साथ दुष्कर्म किया था। दुष्कर्मी मुस्तकीम वारदात के बाद फरार हो गया था।एसपी ने आरोपी दुष्कर्मी के खिलाफ पांच हजार रूपये का इनाम भी घोषित कर दिया।इसी क्रम एसओजी और कोतवाली पुलिस ने इनामी दुष्कर्मी को छर्रा रोड से गिरफ्तार कर लिया, परंतु असल बात तो यह रही गुरू और शिष्या के रिश्ते को दाग दाग करने वाले कथित मौलाना को बिल्कुल भी पछतावा नहीं है।