Breaking आगरा

आगरा.सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगरा पुलिस को नहीं है खौफ, खाकी के संरक्षण में पल रहे गौकस यासीन कुरैशी का रसूख दिखाती सामने आयी तस्वीर, गौ माता की नृशंस हत्या के आरोपी ने माथे पर सजाया अशोक स्तंभ, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गौकश की फोटो, थाना कोतवाली की बताई जा रही है वायरल फोटो, जिस वर्दी की शान में अनगिनत जवानों ने दी है कुर्बानी, उस वर्दी की शान को पलीता लगा रहे खाकी वर्दी में छुपे भेडिये , हाल ही में बहुचर्चित गौकस यासीन उर्फ सानू पर थाना शाहगंज में गौवध निवारण अधिनियम, अवैध शराब की तस्करी व हिंदूवादी नेता की हत्या के प्रयास का दर्ज हुआ है मुकदमा, गिरफ्तारी के बजाय खाकी के आंगन में संरक्षण की गवाही दे रही है वायरल तस्वीर, बड़ा सवाल आखिर कौन है जिम्मेदार ?