Breaking आगरा

आगरा,विद्युत तार की चिंगारी से किसान की झोपड़ी में लगी आग, चार पशु सहित युवक झुलसा, अचानक लगी आग से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, एकत्रित ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर पाया काबू झोपड़ी में रखा हजारों का सामान जलकर हुआ राख, बाजरे के गट्ठर जले ,मुआवजे की मांग विद्युत पोल से घर के लिए पहुंचे विद्युत तारों में अचानक आग लगने से हुआ हादसा थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव गंजनपुरा का सुबह का मामला।