Breaking उत्तर प्रदेश कन्नौज़ राज्य लखनऊ

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav जी के किसानों के समर्थन में कन्नौज में किसान यात्रा में ट्रैक्टर चलाकर यात्रा के शामिल होने के एलान के बाद लखनऊ में हड़कम्प शासन प्रशासन के लोग रात भर भाग दौड़ करते देखे गये समाजवादी पार्टी के कार्यालय और सपा अध्यक्ष के आवास की बैरिकेडिंग की गई पूरा इलाक़े में भारी फ़ोर्स तैनात.