उन्होंने प्रतिद्वंद्वी शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा गुट के डा. प्रमोद कुमार मिश्र को 418 वोट से शिकस्त दी। लाल बिहारी को 7248 वोट तो वहीं मिश्र को 6830 वोट मिले। हालांकि जीत का कोटा पूरा न करने व प्रमोद मिश्रा की आपत्ति के कारण अभी परिणाम घोषित नहीं हुआ है। आयोग से अनुमति मांगी गई है। हालांकि महज औपचारिकता ही बताया जा रहा है।
शिक्षक सीट पर पिछले 10 साल से काबिज निवर्तमान विधायक चेतनारायण सिंह मतगणना के प्रारंभ से अंत तक तीसरे स्थान पर ही बने रहे । वहीं स्नातक सीट पर भी सपा बढ़त बनाए हुए है। सपा के आशुतोष सिन्हा 11510 वोट पाकर भाजपा के केदार सिंह से 2140 वोट से आगे हैं। केदार सिंह को 9370 वोट मिले हैं। पहड़िया मंडी में कड़ी सुरक्षा के बीच पिछले 25 घंटे से वोटो की गिनती जारी है। अभी शाम तक चलने की उम्मीद है। स्नातक सीट पर कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं। 82 हजार 498 वोट पड़े हैं। जीत के लिए कोटा निर्धारित कर दिया गया है। गिनती जारी है।