विधान परिषद आगरा खंड शिक्षक और स्नातक सीट निर्वाचन (एमएलसी चुनाव) की मतगणना शुक्रवार को भी जारी है। शिक्षक सीट पर प्रथम वरीयता की वोटों की गिनती में निर्दलीय प्रत्याशी आकाश अग्रवाल आगे रहे हैं।
आगरा शिक्षक एमएलसी सीट पर मतगणना में प्रथम और दूसरी वरीयता मतों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी से आगे निकलने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आकाश अग्रवाल ने गुरुवार की रात एक बजे अपनी जीत का दावा किया। हालांकि परिणाम घोषित नहीं हुआ था और वोटों की गिनती जारी थी।
उन्होंने कहा कि प्रशासन जानबूझ कर उनकी जीत घोषित करने में देर कर रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से जल्द प्रमाणपत्र देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह जीत मगरमच्छ के मुंह से छीनी है। किसी दल में नहीं जाऊंगा। वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को मानदेय और पूर्णकालिक का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। इसके लिए पहले हाईकोर्ट जाऊंगा फिर लखनऊ में भाजपा कार्यालय का घेराव करूंगा।