Breaking बागपत

रिस्वत नही देने लेखपाल पर लगाया बीजेपी नेता ने बंधक बनाकर पिटाई का आरोप।

बागपत जनपद में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष तहसील में एक जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गए तो लेखपाल पर 1 हजार रुपये रिश्वत मांगने व ना देने पर बंधक बनाकर पिटाई करने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता का आरोप है कि विरोध करने पर लेखपाल व उसके साथियों ने अभद्रता की और कमरे में बंद कर पिटाई कर दी। वही इसकी सूचना बीजेपी नेता ने पार्टी नेताओं को दी। जिसके बाद भाजपाइयों ने एडीएम ऑफिस में पहुंचकर हंगामा किया और कार्यवाही की ।

दरअसल कोतवाली बागपत के निबाली गांव ओमबीर धामा बीजेपी के देहात मंडल अध्यक्ष हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि वह सुबह बागपत तहसील में अपने एक जानकर की बेटी का जाति का पत्र बनवाने के सम्बंध में आये थे। तभी लेखपाल ने प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए 1 हजार रुपये की डिमांड रख दी। उन्होंने इसका विरोध किया और पूछा कि यह रिश्वत क्यों ले रहे हो इस पर लेखपाल ने अभद्रता की और बाद में कमरे में बंद कर अपने साथियों के साथ मिलकर कमरे में बंद कर पिटाई की। इस दौरान उनका मोबाइल भी छीन लिया। जिसके बाद भाजपा नेता ने इसकी सूचना पार्टी नेताओ को दी। जिसके चलते बीजेपी जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर व बड़ौत चेयरमैन अमित राणा के नेतृत्व में भाजपा नेता तहसील पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा नेताओं ने लेखपाल व उसके साथियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वही एडीएम अमित कुमार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए है और जांच के बाद कारवाही की बात कह रहे है।