Breaking

नहीं रहे MDH के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी, 98 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन महाशय दी हट्टी (MDH) के मालिक और मसाला किंग के नाम से मशहूर महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया है. 98 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया छोड़ दी. मिली जानकारी के मुतबिक, सुबह 5 बजकर 28 मिनट पर उनका निधन हुआ.