Breaking अम्बेडकरनगर

अम्बेडकरनगर कभी फिल्मों में लिखी जाने वाली पटकथा अब हकीकत में भी होती तब्दील होती लगी दिखने

मंगलवार की रात अम्बेडकर नगर के भीटी थाना क्षेत्र में जो कुछ घटित हुआ वह एक फिल्मी पटकथा के समान रहा… घर से सज-धज कर दुल्हन लेने के लिए निकले दूल्हे को होने वाली ससुराल से महज चन्द मीटर पहले ही दबंगो ने आतंक व डर दिखाकर वापस लौटने के लिए विवश कर दिया…
जौनपुर जिले के शाहगंज से अम्बेडकरनगर के भीटी थाना क्षेत्र के समंथा चैराहे पर रहने वाले राम दयाल गुप्ता की पुत्री की शादी की बारात पंहुचने ही वाली थी कि अचानक ऐसा कुछ हो गया जिसकी कल्पना न तो वर पक्ष ने की थी और न ही कन्या पक्ष ने… दुल्हन के घर से कुछ मीटर पहले तीन मोटर साइकिल पर सवार दबंगो ने दूल्हे की गाड़ी को पहले महरूआ के निकट से ही वापस करने का प्रयास किया लेकिन वहां उन्हें सफलता नही मिल सकी…. बारात के साथ दूल्हे की गाड़ी जब समंथा चैराहे से महज दो -ढाई सौ मीटर पहले पंहुची थी, उसे एक बार फिर दबंगो ने रोक लिया… और दूल्हे को धमकी देते हुए वापस लौट जाने को कहा और दबाव बनाने के लिए दबंगो ने वहां फायरिंग भी की… दबंगो के आक्रामक रूख को देखते हुए दूल्हा बारात के साथ वापस लौटने को मजबूर हो गया… बारात वापस जाते ही कन्या पक्ष की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गयीं… हालांकि पुलिस बारात लौटने की बात तो स्वीकार कर रही है लेकिन फायरिंग की घटना से इनकार कर रही है और मामले को पैसों के लेन देन से जुड़ा बता रही है…पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है..