सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सुल्तानपुर शहर क्षेत्र के डाकखाना चौराहा,तिकोनिया पार्क,बस स्टैण्ड समेत प्रमुख स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर शान्ति व्यवस्था का जायजा लिया गया । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दृष्टिगत महोदय द्वारा जरुरतमंद व छोटे बच्चों को मास्क पहनाकर व कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु जागरुक कर लोगो को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए बताया गया । पुलिस बल द्वारा लाउडहेलर के माध्यम से लोगों को जागरुक कर अवगत कराया गया कि दो गज दूरी, मास्क है जरूरी का समस्त जनता को पालन करना है। पुलिस द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का लगातार अनुपालन कराया जा रहा है। लोगो को मास्क वितरण किया जा रहा है किन्तु फिर भी जो लोग लापरवाही कर रहे है उनसे जुर्माना वसूलना व हिरासत में लेने की पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।