Breaking आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा के रहने वाले SI नकुल सिंह के खिलाफ गभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज बुलंदशहर के रहने वाले आकाश अग्रवाल ने दर्ज कराया मुकदमा उधार के 10 लाख रुपये मांगने पर SI नकुल सिंह ने की थी पीड़ित के साथ मारपीट ज़बरदस्ती शराब पिलाने और पीड़ित की पत्नी के साथ छेड़छाड़ का आरोप SSP बबलू कुमार ने सौंपी थी इस मामले में CO लोहामंडी को जांच जांच में तथ्य सही पाए जाने पर थाना शाहगंज में हुआ मुकदमा दर्ज आरोपी पुलिसकर्मी वर्तमान में है थाना भरथना, इटावा में GRP में तैनात