Breaking राज्य लखनऊ

breaking news —लखनऊ। शिक्षक स्नातक चुनाव में मतदान कराने के लिए रमाबाई रैली स्थल से पोलिंग पार्टियां रवाना होना शुरू हो गई है। कल प्रदेश के 11 शिक्षक स्नातक निर्वाचन सीटों के लिए मतदान होना है। 195 पोलिंग पार्टियां की जा रहीं रवाना, काउंटर लगाकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया किया जा रहा है।