उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ वाराणसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी काशी को सौगातें देने और देव दीपावली महोत्सव में हिस्सा लेने वाराणसी पहुंच गए हैं। उनका विमान ठीक 2.10 पर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। यहां पहले से मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य लोगों ने पीएम मोदी की अगवानी की। लोगों का हालचाल लेने के बाद पीएम हेलीकाप्टर से राजातालाब स्थित जनसभा स्थल के लिए रवाना हो गए।राजातालाब में जनसभा और सिक्स लेन की सौगात दी उन्होंने कहा कि काशी को आज आधुनिक इंफ्रास्ट्रचर का एक और लाभ मिल रहा है। इसका लाभ काशी के साथ ही प्रयागराज को भी मिल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि साल 2013 में मेरी पहली जनसभा इसी मैदान पर हुई थी। तब यहां से गुजरने वाला हाइवे फोर लेन का था। आज बाबा विश्वनाथ के आशीवार्द से हाइवे सिक्स लेन का हो चुका है।
पीएम मोदी ने कहा कि कहीं भी जाने से पहले लोग देखते हैं कि वहां आना जाना कितना आसान है। इस तरह की सुविधाएं पर्यटकों को भी प्रोत्साहित करती हैं। यहां की कनेक्टिविटी पर जो काम हुआ है उसका लाभ दिखाई दे रहा है। नए हाइवे, पुल, जाम खत्म करने के लिए चौड़ीकरण आदि जितना काम हो रहा है, उतना आजादी के बाद कभी नहीं हुआ। बनारस का सेवक होने के नाते मेरा प्रयास यही है कि यहां के लोगों की दिक्कतें कम हों।
छह वर्षों में हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट पूरे हुए और कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। बाबतपुर एयरपोर्ट रोड विकास कार्य की पहचान हो चुकी है। रिंग रोड फेज टू का काम तेजी से चल रहा है। इसके बन जाने से सुल्तान पुर से गाजीपुर जाने वाले वाहन शहर में आए बिना निकल सकेंगे। इसके अलावा अन्य हाइवे पर काम हो रहा है। इनसे वाराणसी लखनऊ और आजमगढ़ की यात्रा आसान हो जाएगी।
बेहतर सुविधाएं सभी को राहत देती हैं। खासकर गरीबों को जरूरतमंदों को काम मिलता है। पहले यूपी में केवल दो एयरपोर्ट काम कर रहे थे। अब एक दर्जन एयरपोर्ट सेवा देने जा रहे हैं। प्रयागराज में एयरपोर्ट बना है। कुशीनगर, नोएडा के जेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तेजी से काम चल रहा है।

यहां से डोमरी जाएंगे और राजघाट पर दीपदान के बाद जल मार्ग से ही काशी विश्वनाथ मंदिर और रविदास घाट तक जाएंगे। रविदास घाट से सड़क मार्ग से सारनाथ पहुंचेंगे। सड़क मार्ग का रास्ता भी इस तरह चुना गया ताकि रोशनी से नहाई आधी से ज्यादा काशी को पीएम मोदी देख सकेंगे।पिछले सात साल में पीएम मोदी का काशी का 23वां दौरा है। लगभग सात घंटे के प्रवास के दौरान वह दो जनसभाओं के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र समेत तीन लोकसभा व सात
विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगे। प्रधानमंत्री का मुख्य कार्यक्रम मिर्जामुराद के खजुरी में जनसभा के साथ राजातालाब-हंडिया सिक्सलेन का लोकार्पण, राजघाट पर देवदीपावली महोत्सव में शिरक और सारनाथ में लाइट एंड साउंडो शो में शामिल होना है। दीवदीपावली के दिन पीएम मोदी के आने से विकास की संभावनाओं को गति मिलने के साथ धार्मिक पर्यटन में भी बूम आने की संभावना है। यहां से सेना के हेलीकॉप्टर से राजातालाब स्थित खजुरी पहुंचेंगे। यहां सिक्सलेन का लोकार्पण करने के बाद डॉक्यूमेंट्री के जरिए इससे मिलने वाले लाभ से रूबरू होंगे। पीएम यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करेंगे। वहां से डोमरी हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां सड़क मार्ग से गंगा किनारे भगवान अवधूत राम घाट पहुंचेंगे। यहां से अलकनंदा क्रूज से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में चल रहे निर्माण को देखने ललिता घाट पहुंचेंगे।
ललिता घाट से क्रूज से राजघाट पहुंचेंगे। यहां दीप जलाकर देवदीपावली महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। यहां भी भाजपा कार्यकर्ताओं और संभ्रांत लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद क्रूज से ही देवदीपावली की अद्भुत छठा को निहारेंगे। उनके स्वागत के लिए 15 घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसके अलावा चेतसिंह घाट पर लेजर शो होगा। पीएम ने आयोजनों को देखते हुए रविदास घाट पर पहुंचेंगे। रविदास घाट से सड़क मार्ग से सारनाथ रवाना होंगे। सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो देखेंगे।