प्रयागराज के गौहनिया में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की आयोजित हो रही दो दिवसीय बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी आरएसएस नेताओं से मुलाकात करने पहुंचे। सीएम योगी लगभग साढ़े चार बजे गौहनिया के वशिष्ठ वात्सल्य ग्लोबल स्कूल पहुंचे। सीएम योगी करीब एक घंटे तक यहां पर रहे और उन्होंने सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत और सर सह कार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी से अलग से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने चाय पर आरएसएस के केंद्रीय पदाधिकारियों से भी कई विषयों पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की दिव्यता और भव्यता बढ़ाने पर भी संघ के नेताओं से सीएम की चर्चा हुई है। इसके साथ ही लव जिहाद पर यूपी में लाए जा रहे कानून सहित कई अन्य मुद्दों पर भी सीएम योगी ने आरएसएस के सर संघचालक से बातचीत की है। इस मौके पर लॉकडाउन के दौरान आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्यों को लेकर भी आरएसएस ने सीएम योगी को बताया है। ऐसा माना जा रहा है कि संघ द्वारा विश्वविद्यालय और चिकित्सालय खोले जाने को लेकर भी सीएम योगी से इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान बात हुई। हांलाकि अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के किसी औपचारिक सत्र में सीएम योगी शामिल नहीं हुए। आरएसएस नेताओं से मुलाकात के बाद सीएम योगी सड़क मार्ग से बमरौली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। सीएम बमरौली एयरपोर्ट से राजकीय विमान से लखनऊ भी रवाना हो गये। इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल पूर्वी उत्तर प्रदेश की पहले दिन की बैठक संपन्न हुई। आरएसएस के सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत की अध्यक्षता में हुई बैठक में पहले दिन के पांच सत्रों में संगठन के क्रियाकलापों और सेवा कार्यों पर ही मुख्य फोकस रहा। वहीं बैठक में सर सह कार्यवाह भैया जी जोशी ने लाक डाउन के समय संघ के स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सेवा कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में संघ द्वारा आत्म निर्भरता के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। लॉकडाउन के दौरान प्रांतों में जो सेवा कार्य किए गए हैं उनकी समीक्षा भी की गई और स्वयंसेवकों के सेवा कार्यों की सराहना भी हुई। संगठन के सभी प्रांत कार्यवाह ने अपने प्रांत के अंदर किए गए सभी सेवा कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। प्रवासी मजदूर हों या छात्र सभी के लिए किये गये सेवा कार्य की विस्तार से जानकारी बैठक में दी गई। बैठक में सोमवार को लव जेहाद, धर्मान्तरण, पर्यावरण, गो रक्षा व अन्य विषयों चर्चा जारी रहेगी। सोमवार को आरएसएस के सर संघचालक डॉ मोहन राव भागवत के संबोधन के साथ दो दिन की बैठक का समापन होगा। इस बैठक में संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होस बोले, सह सरकार्यवाह डॉ मनमोहन वैद्य, सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल व सह सरकार्यवाह मुकुंद जी शिरकत कर रहे हैं। इसके साथ ही तीन अखिल भारतीय अधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी,अनिल ओक जी और अजीत महापात्रा भी बैठक में शामिल हैं। दो दिवसीय इस बैठक में अवध प्रांत, कानपुर प्रांत, गोरक्ष व काशी प्रांत के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य शिरकत कर रहे हैं।
Related Articles
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बडे वाहनों के चालको मिल रहा खाने के पैकेट
फतेहाबाद : सबसे बडे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे आगरा के टोलप्लाजा पर बडे वाहनों के चालकों को खाने का पेकेट मुफ्त मे दिया जा रहा है। अब रात मे ट्रकों के चालकों को चाय भी मुहैया कराने के लिए कंपनी विचार कर रही हैं। सहकार ग्रोबल कंपनी के जोनल मैनेजर संदीप सिंह ने बताया कि […]
छात्रा ने लगाये युवक पर गम्भीर आरोप युवक पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर छात्रा को ब्लैकमेल करने का लगा आरोप।
बदायूँ में छात्रा की नग्न अवस्था में वीडियो क्लिप बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप उसी के गाँव के युवक पर लगा है। जिससे परेशान छात्रा ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन न्याय न मिलने से परेशान पीड़ित परिवार अब सीएम से मिलने का मन बना रहा है।मूसाझाग थाना क्षेत्र के […]
प्रधानमंत्री जी ने नए भारत को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाने के साथ ही, भारत की 140 करोड़ की आबादी की आशाओं और आकांक्षाओं को नई उड़ान दी : मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वाराणसी के सिगरा स्थित रूद्राक्ष कन्वेन्शन सेण्टर में 1115.37 करोड़ रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने ‘काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव-2023’ का समापन एवं पुरस्कार वितरण भी किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ […]