Breaking अलीगढ़ आगरा उत्तर प्रदेश ओरेय्या कानपुर झांसी राज्य लखनऊ वस्ती विहार

यूपी में बुजर्ग महिला कैदियों को मिलेगी जल्द रिहाई राज्यपाल ने मांगा प्रस्ताव

यूपी की राज्यपाल महोदया आनंदी वेन पटेलने आज नारी बन्दी निकेतन में बन्द उम्र दराज महिला कैदियों को जल्द जेल से रिहा किये जाने की बात की ताकि यह महिलायें अपनी बची जिंदगी परिवार के साथ बिताएं राज्यपाल महोदया ने महिला कैदियों के रिहाई का प्रस्ताव डीजी जेल आंनद कुमार, एआईजी डॉ. शरद और जिला अधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश से मांगा है
राज्यपाल महोदया ने जेल में बन्द 80 साल की बुजुर्ग और बीमार आशक्त महिलाओं को रिहाई की सौगात दी राज्यपाल ने महिला बंदियों से मिलकर उनका हाल जाना राज्यपाल ने जेलों में बन्दी पुनर्वास और आत्म निर्भर बनाने की दिशा में उधोग और अन्य रोजपरक संसाधन मुहैया कराने पर डीजी आनन्द कुमार की जमकर तारीफ भी की
श्रीमती आनंदीवेन पटेल ने महिला कैदियों के दुख और कष्ट साझा किए जिससे महसूस होता है की महिला का दुःख महिला ही समझ सकती है ये हम नहीं कह रहे है ये तस्वीर ने ये बता दिया है,और उन्होंने अस्पताल में वृद्ध एवं आशक्त महिला बंदियों से मिलीं उनकी बीमारी और तकलीफ के बारे में पूछा। राज्यपाल ने जेलर नयन तारा बनर्जी के साथ पाकशाला में बन रहे कैदियों के भोजन की गुणवत्ता परखी राज्यपाल ने महिलाओं बन्दी द्वारा तैयार किए जा रहे सेनेटरी पैड की सराहना की।
राज्यपाल महोदया ने महिला कैदियों से कहा कि जेल से छूटने के बाद घर जाकर अच्छा काम करें ताकि आपको दोबारा जेल में आना पड़े उन्होंने महिला कैदी के साथ रह रहे छोटे-छोटे बच्चों को उपहार भी दिया राज्यपाल ने कैदियों को पांच सिलाई मशीन, 10 कैसरोल, ई-रिक्शा, 10 पैकेट स्टेशनरी किट, 12 पैकेट लड्डू, नौ स्वेटर एवं 50 पैकेट चॉकलेट तथा दृष्टिबाधित के लिए दो स्मार्ट केन व दो ब्रेल किट भेंट की इस मौके पर अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता राज्यपाल एआईजी डॉ. शरद, डीआईजी संजीव आदि अधिकारीगण मौजूद रहे