Breaking उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ

बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दलित युवती से गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार

यूपी के बाराबंकी जिले में बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दलित युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर गैंग रेप में केस दर्ज किया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।

सुबेहा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात 19 वर्षीय दलित युवती शौच के लिए खेत गई थी। रास्ते में पहले से मौजूद आरिफ (21) निवासी ग्राम चौबेपुर नवाबगंज जिला गोंडा व मुद्दस्सिर निवासी थाना सदरपुर जिला सीतापुर ने उसे दबोच लिया। उसे जबरिया पास स्थित बोरिंग पर ले गए और दोनों युवकों ने युवती के साथ दुराचार किया।

दोनों युवकों से छूटने के बाद युवती घर पहुंची और अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिवारीजनों को दी। इसके बाद रविवार की सुबह पीड़िता अपने भाई के साथ थाने पहुंची और दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पीड़िता की भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की धारा में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। युवती का मेडिकल कराया गया है।

पूछताछ में आरोपी युवकों ने बताया कि सुबेहा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। जिस पर मिट्टी की पटाई हो रही है। आरिफ पोकलैंड मशीन का चालक है जबकि मुदस्सिर उसका सहायक है। आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान कई थानों की पुलिस मौजूद रही।