गोरखपुर के भटहट स्थित गुलाबी देवी इंटर कालेज को भी केन्द्र बनाया गया था. यहां पर परीक्षा देने के लिए 460 अभ्यबर्थियों को पंजीकृत रहे हैं. 270 अभ्यपर्थी यहां पर उपस्थित रहे हैं. वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट हो गया है. इसके साथ ही 10 बजने के बावजूद प्रश्न पत्र वितरित नहीं किया गया है.
गोरखपुर के भटहट में गुलाबी देवी इंटर कालेज सेंटर पर रविवार को हंगामा होने की सूचना के बाद वहां पर अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल की. जांच पड़ताल के बाद पता चला कि 8.30 बजे सुबह समीक्षा अधिकारी की परीक्षा होनी थी. लेकिन वहां पर 9.30 बजे के बाद तक प्रश्नबपत्र नहीं बांटा गया था. यही वजह है कि शासन को अवगत कराने के बाद उस केन्द्रप की परीक्षा को निरस्तअ कर दिया गया. वहां के अभ्यहर्थियों को दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा.
जिलाधिकारी के. विजयेन्द्रग पाण्डियन ने बताया कि रविवार को गोरखपुर के 14 केन्द्रों पर सचिवालय के समीक्षा अधिकारी के पद के लिए सुबह 8.30 बजे से परीक्षा होनी थी. उन्हों ने बताया कि भटहट के गुलाबी देवी इंटर कालेज केन्द्र् पर हंगामे की सूचना मिली. ये बताया गया कि वहां पर पर्चा आउट हो गया है. मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की गई, तो पता चला कि उस केन्द्रा पर 460 अभ्य र्थियों को परीक्षा देनी थी. जिसमें 270 उपस्थित रहे हैं.डीएम ने बताया कि केन्द्रन प्रभारी और परीक्षा की जिम्मे दारी लेने वाली दिल्लीी की संस्थाज ‘एक्जापम सेल’ की लापरवाही के कारण 9.30 बजे तक प्रश्न्पत्र नहीं बंट पाया. शासन को अवगत कराकर उस केन्द्री की परीक्षा को निरस्तत कर दिया गया. उस केन्द्री के अभ्यतर्थियों को दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा.