गोरखपुर बन्द हुए आकाशवाणी केंद्र को चालू कराने के लिए नगर निगम में स्थित आकाशवाणी केंद्र पर कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन
कांग्रेसियों ने मांग किया आकाशवाणी केंद्र बन्द होने से पूर्वांचल कलाकारों कीxआवाज़ बन्द
और सैकड़ो लोग होंगे बेरोजगार
गोरखपुर। नगर निगम के पास स्थित आकाशवाणी केंद्र को केंद्र सरकार ने दो दिन पहले बन्द करने का आदेश दिया था. और आदेश के बाद आकाशवाणी की सिंगनल भी बन्द हो गया .जिसको लेकर गोरखपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्त्व में तमाम कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम स्थित आकाशवाणी केंद्र पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए .और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। और पुनः आकाशवाणी केंद्र को चालू करने के लिए रास्ट्रपति को लिखा पत्र।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ बीएन भट्ट ने कहा कि इस आकाशवाणी केंद्र को कॉंग्रेस ने 1972 में स्थापना की थी।सरकार चुनाव के पहले जब आए थी तो बोले थी पूर्वांचल में हम फिल्म सिटी बनाएंगे । अचानक मोदी जी की सरकार ने 2 दिन पहले बंद करने का आदेश जारी किया ।यह सरकार जब चुनाव से पहले आई थी तो कही थी पूर्वांचल में फ़िल्म सिटी बनाएंगे लेकिन पूर्वांचल की कला संस्कृति साहित्य रंगमंच युवाओं की और खेती किसानी संबंधित तमाम साहित्य से जुड़े हुए कार्यक्रमों को बंद करने का निर्णय लिया है। उसके खिलाफ और उसी के विरोध में यहां कांग्रेस पार्टी इकट्ठा हुई है ।और उन्होंने कहा कि यहां पर जो कैम्पियर है सैकड़ों एनाउंसर है जो काम कर रहे हैं। अगर यह केंद्र बंद होता है तो पूर्वांचल के साथ के कला संस्कृति की आवाज़ पूर्वांचल के साहित्यिक मनोरंजक की आवाज दबेगी सैकड़ों लोग बेरोजगार होंगे ।जो यहां के लोग काम करते हैं उनका परिवार भुखमरी के कगार पर आ जाएगा। और मोदी जी और योगी जी की सरकार जो है लोगों की आवाज को दबाने का काम कर रही है।