Breaking उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ

अमर शहीद बीरांगना झलकारी बाई कोरी की 190 वां जयन्ती समारोह एवं बीरांगना उदा देवी पासी का बलिदान दिवस मनाया गया

अयोध्या मे प्रेस क्लब में समाजिक न्याय मोर्चा के तत्वाधान में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद बीरांगना झलकारी बाई कोरी की 190 वां जयन्ती समारोह एवं बीरांगना उदा देवी पासी का वलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक नागेश्वरनाथ कोरी ने वीर शहीदो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि देते हुए। वीर झलकारी बाई व अन्य वीरो की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये वीरो याद किया। वही संस्थापक समाजिक न्याय मोर्चा एवं प्रदेश महामंत्री विरांगना झालकारी बाई कोरी विकास सेवा समिति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आये अनोद कुमार रावत राष्ट्रीय कल्याण मंच के संस्थापक कार्यक्रम संचालन, एंव विशिष्ठ अतिथि श्री राम प्रसाद रसिक संस्थापक संदस्य व समाजिक न्याय मोर्चा,के हुबराज कोरी पूर्व विधायक व दर्जनों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने श्रद्धा पूर्वक दोनों वीरांगनाओं को नमन किया। इस कार्यक्रम में सयोंजक नागेस्वर नाथ कोरी ने आये हुये सभी भाई, बहनो एंव बुजुर्गो को साल भेंट किया गया। इस जन्म दिन के अवसर पर और अतिथियों को साल भेंट कर सम्मानित किया गया। समरोंह में वक्ताओं ने जहां सुरबीर, वीरागनाओं, सन्तों, महागुरूओं, समाज के महापुरूषों के सद्मार्ग पर चलने का आहबान किया वहीं वर्तमान देश और प्रदेश में हो रही जुल्म ज्यादती हत्या बलात्कार लूट और भ्रष्टाचार की घटनोओं का जिक्र करते हुए सख्त कार्यवाही की मांग किया, और शिक्षित संगठित हेाकर हक और अधिकार लेकर देश और समाज की विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करने का सुझाव दिया।