अब लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, देर रात में नए पुलिस आयुक्त ने संभाला चार्ज
लखनऊ, जेएनएन। राजधानी के नए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मंगलवार देर रात में पदभार ग्रहण कर लिया। यही नहीं उन्होंने रात में ही सभी डीसीपी व जेसीपी कानून व्यवस्था के साथ बैठक भी की। पुलिस आयुक्त ने मातहतों को कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही। नए पुलिस कमिश्नर के सामने साइबर अपराध पर नकेल कसना बड़ी चुनौती होगी।
उधर, चर्चा है कि बंथरा में हुई जहरीली शराब कांड के बाद तत्कालीन पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय को हटाया गया है। हालांकि इस बाबत कोई उच्चाधिकारी कुछ भी स्पष्ट नहीं बोल रहा है। एडीजी सुजीत पांडेय लखनऊ के पहले पुलिस आयुक्त बनाए गए थे। करीब 10 माह के कार्यकाल में सुजीत पांडेय के नेतृत्व में लखनऊ पुलिस ने कई उपलब्धियां हासिल की। यही नहीं सुजीत पांडेय के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था शुरू हुई, जो अब सुचारू रूप से चल रही है।