Breaking आगरा उत्तर प्रदेश कानपुर मुरादाबाद मेरठ राज्य लखनऊ

यूपी में 8वीं तक के स्कूल खोलने के लिए गाइडलाइंस तैयार, अब आदेश का इंतजार

लखनऊ कोरोना आपदा के कारण हुए लॉकडाउन से बंद चल रहे उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों और जूनियर हाईस्कूलों को खोलने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य और गृह विभाग से राय मांगी है। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने भी कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को संचालित करने के लिए अपनायी जाने वाली कक्षावार गाइडलाइंस तैयार की है। इसलिए प्रस्तावित गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्कूलों को खोलने के बारे में परामर्श मांगा गया है।

लॉकडाउन लागू होने के बाद से कक्षा एक से आठ तक के स्कूल बंद हैं। प्रदेश में 1.35 लाख परिषदीय स्कूल हैं। इनके अलावा 91 हजार निजी स्कूल हैं। मिशन प्रेरणा से जुड़े विभिन्न कार्यों, बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण और फरवरी में हुए स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट के रिपोर्ट कार्ड वितरण आदि कार्यों के लिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक तो जुलाई से ही स्कूलों में बुलाये जा रहे हैं लेकिन इनमें बच्चों की पढ़ाई बंद है। निजी स्कूलों में भी पहली से आठवीं तक की कक्षाएं नहीं संचालित हैं।

[